Jaunpur News : ​4 लोगों पर मारपीट का मुकदमा

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पाली बाजार में बीते 7 मई की रात में पारिवारिक विवाद को लेकर हुई मारपीट में पुलिस ने चार लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। बताते हैं कि क्षेत्र के पाली गांव निवासी अशोक कुमार गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीते 7 मई की रात लगभग 9 बजे पारिवारिक विवाद को लेकर उनके पड़ोसी कुलदीप गुप्ता, अमित गुप्ता, विकास गुप्ता व चंद्रकला भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए घर पर चढ़कर लात घूसों से पिटाई किया। उक्त लोगों द्वारा घर छोड़कर भाग जाने की धमकी दी गई। नहीं भागने पर जान से मारने की बात कही गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को उक्त चारों नामजद लोगों पर मारपीट का मुकदमा पंजीकृत किया है। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद में मारपीट हुई थी। मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post