जौनपुर। मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ और लायन्स क्लब जौनपुर मेन के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर रविवार 11 मई को समय प्रातः 10 बजे से 1 बजे दिन तक स्थान कुमुद सभागार निकट कुमुद मदर एंड चाइल्ड नर्सिंग होम ताड़तला पर आयोजित किया गया है जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों को परामर्श व जांच की जायेगी। संस्थाध्यक्ष संजय केडिया ने लोगों से अपील किया है कि उक्त स्थान पर उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ उठाएं। शिविर में विशेष रूप से शुगर, ईसीजी, ब्लडप्रेशर, बीएमडी आदि की नि:शुल्क जांच किया जायेगा।
Jaunpur News : नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 11 मई को
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment