जौनपुर निवासी ADM प्रयागराज के बेटे को कार ने रौदा,मौत। Sanchar Setu


प्रयागराज।
जौनपुर के मूल निवासी विजय शर्मा लगभग ढाई माह से प्रयागराज में एडीएम आपूर्ति के पद पर कार्यरत है।
प्रयागराज एडीएम आपूर्ति विजय शर्मा के लगभग 12 वर्षीय बेटे हृदयांश को शुक्रवार रात तेज रफ्तार कार ने उनके सामने ही टक्कर मारते हुए निकल गई, जिससे बेटे की मौत हो गई। हादसा सर्किट हाउस के सामने तब हुआ, जब ए0डी0एम0 आपूर्ति, भोजन के बाद अपने बेटे के साथ सड़क पर टहल रहे थे। दुर्घटना के बाद चीख-पुकार सुन राहगीरों की भीड़ जुट गई। हृदयांश को बेली अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शनिवार सुबह रसूलाबाद घाट पर अंत्येष्टि की गई। एसीपी सिविल लाइंस श्यामजीत का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। सीसीटीवी फुटेज से कार को ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस टक्कर मारने वाली कार को तलाशने में जुट गई है। 
आप पढ़ रहे संचार सेतु।
विजय शर्मा का परिवार लखनऊ में रहता है। विजय शर्मा की जबसे नियुक्ति हुई है तब से वह सर्किट हाउस परिसर में ही रहते हैं। सरकारी आवास आवंटित हो चुका है, जिसकी मरम्मत लगभग पूरी हो चुकी है। सोमवार को सरकारी आवास में उन्हें शिफ्ट होना था। इसके लिए कुछ दिन पहले ही उनकी पत्नी और छोटा बेटा हृदयांश लखनऊ से प्रयागराज आए थे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post