Jaunpur News : श्रीरामचरित मानस कथा में उमड़े श्रोता

खेतासराय, जौनपुर। नगर के गोलाबाजार में चल रहे श्रीराम चरित मानस कथा ज्ञान यज्ञ के छठवें दिन शुक्रवार की रात श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी।‌ मानस कथा में राम विवाह का प्रसंग सुन श्रोता भावविभोर हो गए। कथा वाचक रामानुज शरण शास्त्री ने राजा जनक और राजा दशरथ की चर्चा करते हुए कहा कि जब महाराज दशरथ के चरणों में जनक जी झुके तो दशरथ जी ने हृदय से लगाकर कहा कि आप दाता हैं। दाता का स्थान सदैव ऊंचा होता है। उन्होंने राम जानकी विवाह के साथ मिथिला वासियों के प्रेम की चर्चा की। कहा यदि भगवान को भाव और हृदय से पुकारा जाए तो वह परमात्मा हमारे लिए कुछ भी करने, बनने और सहने के लिए तैयार हो जाते हैं। इससे पहले रूपेश गुप्ता, भृगुनाथ जायसवाल, रवि बरनवाल, राधेश्याम जायसवाल ने व्यासपीठ को माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post