Jaunpur News : ​शारदा संगोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

मछलीशहर, जौनपुर। पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय कुरनी विकास खंड मडियाहूं के प्रांगण में शारदा संगोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही नामांकन महाअभियान के तहत स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। समारोह में अतिथि के रूप में समाजसेवी डा. राकेश मिश्रा (मंगला गुरु), सनराइज कम्प्यूटर के संचालक राजन सिंह के अलावा आनंद यादव, प्र०अ० श्यामिनी सिंह, शाखा प्रबंधक बड़ौदा यू०पी० बैंक समाधगंज पंकज कुमार, अभिभावक, विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इस दौरान पूरे सत्र अधिकतम उपस्थित रहने वाली छात्रा अंशिका यादव एवं छात्र युवराज कन्नौजिया को पूरे सत्र का हीरो घोषित करते हुए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post