Jaunpur News : ​वार्षिकोत्सव में छात्रों की प्रस्तुति ने मोहा मन

खुटहन, जौनपुर। प्राईमरी पाठशाला इमामपुर का वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। कक्षा में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल और कापी स्मृति चिन्ह, देकर पुरस्कृत किया गया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए नाटक, राष्ट्रीय गीत और सामूहिक नृत्य ने उपस्थितों का मन मोह लिया। बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक समर बहादुर यादव ने देवी सरस्वती की प्रतिमा का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक छात्रों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने का काम करें। पुरस्कृत छात्रों में हंसिका प्रजापति, नेहा गुप्ता, रिया प्रजापति, आदर्श, अनमोल, आयत, विपुल, अजरा, आयशा, उमैर, अंश, शिवा, काव्या आदि शामिल रहे। छात्रा पलक और अन्वी ने सरस्वती वंदना और आर्या, दिव्यांशी और साक्षी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान संतलाल सोनी ने अपने विचार रखे। इस मौके पर मो. अजीज, सुजात अख्तर जैदी, प्रदीप कुमार यादव, ज्योति वर्मा, प्रतिमा गुप्ता, संचालन कृष्ण कुमार दूबे ने किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज यादव ने आगंतुकों का स्वागत किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post