Jaunpur News : ​यूनियन प्रीमियर ग्राहकों को मिलेगी बेहतर सुविधा : मुकुल श्रीवास्तव

केराकत, जौनपुर। यूनियन प्रीमियर ग्राहक मुंबई (महाराष्ट्र) केंद्रीय कार्यालय के डीजीएम मुकुल श्रीवास्तव ने कहा कि यूनियन प्रीमियर ग्राहक बैंक में ग्राहकों को बेहतर सुविधा सहज, सरलता व सम्मान के साथ उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य है। केराकत सिहौली स्थित यूनियन प्रीमियर ग्राहक बैंक में आयोजित ग्राहकों की एक विशेष बैठक को वह सम्बोधित कर रहे थे। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे भारत वर्ष में सिहौली (केराकत) सहित 21 शाखाएं खोली गई हैं। जौनपुर में यह दूसरी शाखा है। उन्होंने कहा कि यूनियन प्रीमियर शाखाओं के ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी बाजार के ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार की विशेष सेवाओं को प्रदान करते हुए बैकिंग मानकों को पुनः भाषित करने के लिए तैयार किया गया है जो कि सुविधा, वैभव व दक्षता को बढ़ावा देती हैं। इस पहल का उद्देश्य समर्पित सत्कार, व्यापक शाखाओं एवं उच्च गुणवत्ता वाली सेवा के माध्यम से ग्राहक संतुष्टि को बढ़ावा देना है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक यूनियन प्रीमियर ग्राहक को अपनी सभी बैकिंग आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए व्यक्तिगत रिलेशनशिप मैनेजर की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर मुख्य डीजीएम क्षेत्र प्रमुख जौनपुर शैलेन्द्र कुमार, मुख्य प्रबंधक वाराणसी प्रमोद कुमार, बीआरएम जौनपुर विजय सिंह एवं रिलेशनशिप प्रबंधक कृष्णकांत मिश्र ने भी बैकिंग सेवाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। शाखा प्रमुख अशोक कुमार अहिरवार ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर भारी संख्या में बैंक ग्राहक उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post