Jaunpur News : सेनापुर प्रीमियम लीग का हुआ समापन

केराकत, जौनपुर। खेल आयोजनों से खेलो के प्रति युवा खिलाड़ियों के रुझान को बढ़ाया है। खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाने से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर सफलता का मूल मंत्र है। उक्त बातें भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने शहीदी गांव सेनापुर में आयोजित सेनापुर प्रीमियम लीग के विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही। साथ ही आगे कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी रोजगार का सशक्त माध्यम है। जीत के लिए खिलाड़ी बराबर परिश्रम करते हैं लेकिन जीत एक को ही मिलती है। उपविजेताओं को इससे सबक लेकर भविष्य के लिए बेहतर तैयारी करने की जरूरत है।
वहीं सेनापुर प्रीमियम लीग में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे दिशा हास्पिटल के डॉ आशीष गौतम व समाजसेवी राजनाथ ने खिलाड़ियों से परिचय के साथ  प्रतियोगिता के महामुकाबले को प्रारंभ कराया। महामुकाबला सोनिया सपोर्टिंग क्लब चेवार व बेहरा लालगंज के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बेहरा की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी और 8 ओवर में चेवार को 46 रनों का टारगेट दिया। खिताब पर कब्जा जमाने के उद्देश्य से मैदान में उतरी चेवार की टीम ने 5 विकेट से लालगंज को परास्त कर सेनापुर प्रीमियम लीग पर अपना कब्जा जमाया। विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्राफी से नवाजा गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मोनू को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
खिताबी मुकाबले के निर्णायक विजय, दिलावर व सुनील गौरव रहे। साथ ही रोहित व वरुण कुमार ने अपनी मधुर आवाज से मैदान में मौजूद क्रिकेट प्रेमियों का मनोरंजन कराया। वहीं प्रतियोगिता में आये अतिथियों का स्वागत आयोजककर्ताओं ने करते हुए कहा कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सभी प्रतिभागी टीम व ग्रामीणों का योगदान सराहनीय है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post