चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के तरांव (झंझापार) में सोमवार शाम पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर हमला कर दिया गया। पीड़ित सुनील विश्वकर्मा ने गांव के ही अभय चौहान, सत्यमान चौहान समेत दो अज्ञात व्यक्तियों पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने उसे गालियां देते हुए लाठी-डंडों से पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आई। कुछ ग्रामीण बीच-बचाव करने पहुंचे तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। थाना प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Jaunpur News : पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर हमला
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment