मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के बेलवा बाजार में प्रभू श्रीराम जन्मोत्सव रामनवमी पर सनातनी धर्मावलंबियों और प्रभू श्रीराम भक्तों ने भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा बाजार के पश्चिमी छोर पर स्थित श्री रामजानकी मन्दिर से प्रारंभ होकर बाबा पाताल नाथ धाम शिवपुर तक जाकर समाप्त हुई। इसके पहले जिला प्रचारक प्रभात जी, कार्यक्रम अध्यक्ष संजीव गुप्ता, संरक्षक समाजसेवी राजकृष्ण शर्मा, समाजसेवी विनोद सेठ सहित सभी श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम, माता जानकी सहित समस्त देवताओं का पूजन अर्चन किया। कार्यक्रम में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भगवान राम की आरती उतारकर व पुष्पवर्षा करके शोभायात्रा का स्वागत किया। चौराहे पर समाजसेवी नन्दलाल चौरसिया ने स्टाल लगाकर सभी श्रद्धालुओं के लिए पेयजल उपलब्ध कराया। जय श्रीराम, माता जानकी की जय, हर हर महादेव के गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। इस अवसर पर रवि गुप्ता, गायत्री शुक्ला, सतीश सिंह, विनोद यादव, सुमित चौरसिया, कौशल गुप्ता, आलोक पाठक, सुरेन्द्र पाठक सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
Jaunpur News : रामनवमी पर श्रद्धालुओं ने निकाली शोभायात्रा
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment