Jaunpur News : ​मासूम से अश्लील हरकत के आरोप में गिरफ्तार

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के ताड़तला मोहल्ले में स्थित मंदिर के नजदीक बीती शाम 5 वर्षीय किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। मोहल्ले की एक मासूम बच्ची कुछ हम उम्र बच्चों के साथ मंदिर पर खेल रही थी। उसी समय वहां पर सैयदअलीपुर निवासी खुर्शीद आलम उर्फ मोहम्मद हमजा पुत्र हमीद उल्ला वहां पहुंच गया। वह उस मासूम को धीरे-धीरे बहला फुसलाकर मंदिर के पीछे एकांत में ले जाकर अश्लील हरकत करने लगा। उसके द्वारा की जाने वाली हरकत से मासूम रोने लगी। उसी समय मोहल्ले के कुछ लोग पहुंच गए। उन लोगों ने दरिंदे को पकड़ लिया और थाने ले गए। वहां पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि आरोपी पर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post