जौनपुर। चैत्र नवरात्रि पर महा अष्टमी के पवित्र दिवस पर भारत विकास परिषद जौनपुर शाखा ने।महावीर भजन मंडली, लक्ष्मी नारायण मंदिर, समर्पित हॉस्पिटल बदलापुर पड़ाव जौनपुर के साथ मिलकर इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया। परिषदीय भैया, भाभियों एवं बच्चो ने तथा महावीर भजन मंडली के भक्तजनों ने पहले देवी मां का भजन कीर्तन किया। इसके बाद वहां उपस्थित समस्त श्रद्धालु और भक्तजनों ने डांडिया तथा गरबा नृत्य के द्वारा देवी मां की स्तुति किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डॉ नीरज गुप्ता एवं वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रेनू गुप्ता ने काफी सराहनीय कार्य किया। इस संस्था के अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रहरि ने समस्त उपस्थित जन को इस पर्व के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष भृगुनाथ पाठक, दिलीप जायसवाल, राजेंद्र निगम डॉक्टर बीपी गुप्ता, आशुतोष पाठक, प्रभात भाटिया, ऋषि श्रीवास्तव, सुजीत गुप्ता, पूर्व महिला संयोजिका श्वेता अग्रहरि, ममता साहू वर्तमान महिला संयोजिका ज्योति श्रीवास्तव, सीमा अग्रहरि, कुसुम लता केशरी एवं फोटोग्राफी एवं मीडिया प्रबंधन का कार्य दीपक केसरी ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था में सचिव संतोष अग्रहरि,अजय गुप्ता, दीपक केशरी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
Jaunpur News : भारत विकास परिषद जौनपुर शाखा ने मनाया महा अष्टमी पर्व
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment