Jaunpur News : ​निर्माणाधीन मकान के नीचे मिला युवक का शव, गांव में सनसनी

सुइथाकलां, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर गांव की दलित बस्ती में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक निर्माणाधीन मकान के नीचे उसी गांव के ही एक युवक का शव मिला। युवक की पहचान रणजीत (25) पुत्र भारत के रूप में हुई है। मृतक के परिजन जहां हत्या की आशंका जता रहे हैं। वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर घटना की छानबीन में जुटी है। 25 वर्षीय रणजीत पुत्र भारत का शव उसके घर से 50 मीटर दूर पन्नालाल के निर्माणाधीन मकान के नीचे मिला। सुबह शौच के लिए जाते समय कुछ युवतियों ने उसका शव देखा तो घरवालों को सूचना दी। रणजीत बीते शुक्रवार को गुजरात से कमाकर घर लौटा था। शनिवार दोपहर वह घर पर ही सो रहा था। शाम 4 बजे गांव के ही दो युवक आए और उसे साथ ले गए, रात में सभी ने भोजन आदि की पार्टी की। इसके बाद रणजीत घर वापस आया और परिवार संग गेहूं की मड़ाई करवाई फिर सोने चला गया। अब यह रहस्य बना हुआ है कि रात में वह घटनास्थल तक कैसे पहुंचा? जिस निर्माणाधीन मकान के नीचे उसका शव पाया गया उसके छत पर दो अन्य युवक सोए हुए थे, जिससे यह भी आशंका जताई जा रही है, कहीं रणजीत भी उन्हीं के साथ सोया रहा हो और रात में किसी तरह छत से नीचे गिर पड़ा हो। उधर, घटना के संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सरपतहां अमित सिंह ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post