Jaunpur News : ​सद्भावना क्लब ने कैलाश प्रसाद मौर्या की दूसरी पुण्यतिथि पर बांटा भोजन

जौनपुर। कैलाश प्रसाद मौर्या के दूसरी पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर वृद्धा आश्रम  सुक्खीपुर में विशेष भोजन वितरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजसेवी व सद्भावना क्लब के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान ने कहा कि स्व. कैलाश प्रसाद मौर्या सद्भावना क्लब के सक्रिय सदस्य थे जिन्होंने समाजसेवा को अपना धर्म समझा। उनकी स्मृति में इस प्रकार का आयोजन करके सद्भावना क्लब उनके आदर्शों को जीवित रखने का प्रयास कर रही है। पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर्स ने कहा कि कैलाश प्रसाद मौर्या जी का जीवन सादगी, सेवा और संघर्ष का प्रतीक रहा है। वृद्धजनों की सेवा करना वास्तव में उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। निवर्तमान अध्यक्ष हफीज शाह ने कहा कि समाज में ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है ताकि नई पीढ़ी को सेवा भावना की प्रेरणा मिल सके। कैलाश प्रसाद मौर्या जी का जीवन एक आदर्श है। कार्यक्रम संयोजक अतीत मौर्या ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम हर वर्ष इस तरह का आयोजन जारी रखेंगे और समाजसेवा की इस परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सचिव विनीत गुप्ता ने कहा कि कैलाश जी कि सादगी और उच्च विचार से हम सबको सीखने की जरूरत है। अंत में वृद्धजनों को गर्म भोजन मिष्ठान आदि परोसा गया और मौर्या जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। आयोजन में सभी ने एक स्वर में कैलाश प्रसाद जी के सेवाभाव और योगदान को स्मरण किया। इस अवसर पर मोहित मौर्या, अमित गुप्ता, असगर मेंहदी, नागेंद्र यादव, सैय्यद अहमद फरोग, धीरज गुप्ता, एजाज़ अहमद, रवि चौबे सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post