Jaunpur News : डाल्हनपुर में पेट्रोल पम्पकर्मी की संदिग्ध हाल में हुई मौत

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के डाल्हनपुर एक पेट्रोल पंप कर्मी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अन्य कर्मियों कहना है कि यह फांसी लगाकर आत्महत्या की जिसके चलते आत्महत्या हत्या के बीच गुत्थी उलझ गई। बता दें कि डाल्हनपुर स्थित एक पेट्रोल पंप पर सरायख्वाजा के बड़उर गांव निवासी राधेश्याम बिन्द का 23 वर्षीय पुत्र प्रेमचंद बिन्द रात में पेट्रोल पम्प पर काम करता था लेकिन भोर में पेट्रोल पंप कर्मियों ने बताया कि नीम की डाली में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को जमीन पर पाया। नीम के पेड़ पर नहीं था। यही सवाल खड़ा हो गया कि यह कैसे मरा? सूचना पर सुबह परिजन भी पहुंच गये। परिजनों ने साजिशन हत्या का आरोप लगाना शुरू किया जिसके बाद जिले से फोरेंसिक टीम पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य लिया जिसमें मृतक के पास कटी रस्सी चप्पल सहित अन्य सामग्री एकत्रित कर लिया और जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं पेट्रोल पंप कर्मियों का कहना है कि यह रस्सी सहारे फांसी लगाया था जिसको हम लोग ने रस्सी काटकर शव को पहले उतार दिया। वहीं परिजनों का कहना था कि जब उसकी फांसी लगाने पर मौत हुई तो शव नीचे क्यो था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं चर्चा है कि पेट्रोल पम्प से 50 हजार से अधिक वह ड्रीम इलेवन ऑनलाइन गेम खेल गया था जिसके लिए वह पैसा वापस नहीं कर पा रहा था, उसे परेशान किया जा रहा था। प्रताड़ित होने के चलते वह फांसी लगाकर मर गया। तरह-तरह की चर्चाएं हैं। आत्महत्या और हत्या के बीच गुत्थी उलझ चुकी है। परिजनों का कहना है साजिशन हत्या की गई है। वहीं थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह का कहना है कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद निष्कर्ष तक पहुंचा जा सकता है। प्रेमचंद 5 भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था। प्रेमचंद घर पर रहकर अपने पिता के साथ खेती किसानी में हाथ बटाता रहा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post