खेतासराय, जौनपुर। क्षेत्र के गुरैनी स्थित श्री रामदेव विद्या मंदिर में बुधवार को अंकपत्र व पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया जिसमें प्रत्येक कक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर चौकिया गुरैनी ग्राम प्रधान बाबर सिद्दीकी, विद्यालय अध्यक्ष रामदेव गुप्ता, डॉ. अमलेंद्र गुप्ता (समाजसेवी), मनीष गुप्ता (भाजपा नेता), प्रधानाचार्य सरोज यादव के हाथों प्रमाण पत्र व पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। कक्षा 1 में प्रथम उज्जवल राव, द्वितीय आरोही गुप्ता, कक्षा दो में प्रथम श्रेया बिंद, द्वितीय अदिति यादव, कक्षा तीन में प्रथम आस्था यादव, द्वितीय अर्पिता विश्वकर्मा, कक्षा 4 में प्रथम अनुराग यादव, द्वितीय शिवम यादव, कक्षा 5 में प्रथम आकाश विश्वकर्मा, द्वितीय राजलक्ष्मी, कक्षा छह में प्रथम आंचल यादव, द्वितीय आरूषी यादव, कक्षा 7 में प्रथम लवली यादव, द्वितीय साधना गौतम, कक्षा 8 में प्रथम अनामिका विश्वकर्मा, द्वितीय तनिष्का यादव को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथि एवं अभिभावकों के प्रति प्रबंधक दीपक गुप्ता ने आभार प्रकट किया।
Jaunpur News : मेधावी छात्रों को किया गया पुरस्कृत
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment