Jaunpur News : ​मेधावी बच्चों से प्रेरणा लेकर खूब पढ़ाई करे अन्य छात्र : डॉ. श्रद्धा सिंह

जौनपुर। कमला नेहरू इंटर कॉलेज अकबरपुर आदम में मेधावी विद्यार्थियों को प्रबंधक डॉ. श्रद्धा सिंह ने सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि कमला नेहरू इंटर कॉलेज अकबरपुर आदम में अच्छी शिक्षा मिलती है। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कार देने का भी कार्य किया जा रहा है। कमला नेहरू इंटर कॉलेज के शिक्षक, समस्त स्टाफ बधाई के पात्र हैं। विद्यार्थियों को सम्मानित करने का उद्देश्य होता है कि अन्य विद्यार्थी भी और इनके जूनियर भी इन मेधावी बच्चों से प्रेरणा लें और वह भी कड़ी मेहनत करें ताकि कल उन्हें भी इसी तरह से सम्मानित किया जा सके। उन्होंने शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस विषय के शिक्षक हैं वह अपने विषय पर अधिक ध्यान दे रहे हैं चाहे वह गणित हो, हिंदी हो, अंग्रेजी हो या फिर फिजिक्स, केमेस्ट्री। शिक्षक बच्चों के हर सवाल का सही जवाब देकर उन्हें संतुष्ट करते हैं और उनका कन्फ्यूजन दूरकर उन्हें सटीक जानकारी से रूबरू कराते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके लिए अभिभावक समय से अपने बच्चों का विद्यालय में प्रवेश कराएं ताकि उनके उज्जवल भविष्य को संवारा जा सके। उन्होंने कॉलेज में पढ़ रहे विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी बधाई दिया कि उनके बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया इसमें अभिभावकों का भी अहम योगदान होता है क्योंकि विद्यालय में बच्चे अधिक समय तक नहीं रहते लेकिन घर पर बच्चे अधिक समय तक रहते हैं इस वजह से अभिभावकों की जिम्मेदारी होती है कि बच्चे क्या कर रहे हैं और पढ़ाई पर कितना ध्यान दे रहे हैं, यह देखना उनका काम होता है, इसलिए सभी मेधावी विद्यार्थियों के अभिभावक भी बधाई के पात्र है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post