Jaunpur News : ​योगीराज में विद्यालय के पास मदिरालय

जौनपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि शराब शरीर और आत्मा दोनों का नाश करती है। आए दिन इसके दुष्परिणाम से जुड़ी अनेक दर्दनाक खबरें मिलती रहती हैं। शैक्षणिक और धार्मिक स्थानों के आसपास शराब की दुकान ना हो इसके लिए सुप्रीम कोर्ट और उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है, जिसके अनुसार शैक्षणिक या धार्मिक स्थलों से शराब की दुकानों की दूरी कम से कम 200 मीटर होनी चाहिए। इस गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए  बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित रामनगर गांव में अंग्रेजी शराब और बियर की एक दुकान खोली गई है। यहां से कंपोजिट विद्यालय  रमनीपुर, प्राथमिक विद्यालय रामनगर तथा पंडित राजबली शिक्षण संस्थान, रमनीपुर की दूरी बेहद कम है। शराब का यह ठेका खुलने से सबसे ज्यादा दिक्कत इन विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों तथा यहां से गुजरने वाली महिलाओं को हो रहा है। ग्रामवासियों ने अपनी पीड़ा स्थानीय विधायक से भी कही। कहीं न्याय न मिलता देख आज आक्रोशित तीन गांव, रमनीपुर, कृष्णापुर तथा रामनगर के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा अभिलंब यहां का ठेका स्थानांतरित करने की मांग की। बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों के साथ तीनों स्कूलों के बच्चे तथा शिक्षक भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों में आलोक रंजन, राम मिलन, उमेश मिश्र, राजेश निगम, अमित सिंह, सुभाष यादव, प्रमोद यादव, प्रवेश यादव, अशोक कुमार पांडे, आशुतोष, कपिल तिवारी, माता प्रसाद तिवारी, अरुण तिवारी, अरुण उपाध्याय, आकाश उपाध्याय, राहुल उपाध्याय,आदित्य, मुकेश, राम विलास, प्रमोद, राज कुमार, फूल चन्द्र यादव (प्रधान), रबी गौड़ (प्रधान), ओम यादव, दिलीप गुप्ता (पूर्व प्रधान), शीला, कुसुम, मुन्नी देवी, इसरावती, मीरा देवी, संजू देवी, अंकिता, आकांक्षा, खुशबू, बबिता, लक्ष्मी देवी, बबलू तिवारी समेत सैकड़ो लोगों का समावेश रहा। विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि इसके पहले भी यहां सार्वजनिक स्थल पर खुल रही शराब की दुकान को बंद करवाया गया था अगर यह शैक्षणिक संस्थान के करीब है तो इसे भी बंद करा दिया जाएगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post