मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भरहूपुर की ओर से स्कूल चलो अभियान के तहत मंगलवार को रैली निकालकर अभिभावकों तथा क्षेत्रीय जनमानस को परिषदीय विद्यालय में बच्चों का नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया गया। हाथों में स्कूल चलो अभियान का स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर निकले बच्चों ने गांव के प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर ग्रामीणों का ध्यान खींचा। इससे पहले बीईओ अमरदीप जायसवाल व प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रोहित यादव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली निकालने से पहले बच्चों ने विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। बीडीओ अमरदीप जायसवाल ने बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें नए सत्र की किताब दिया। इंदौर विद्यालय के कुल 350 बच्चों को किताब वितरण किया। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालय संसाधनों से लैस हो रहे हैं। साथ ही कुशल शिक्षकों के प्रयास से परिषदीय स्कूलों के प्रति जनधारणा बदल रही है। इस दौरान उन्होंने कुल 15 बच्चों का नामांकन किया। सभी नये बच्चों का माल्यार्पण कर विद्यालय में स्वागत किया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रोहित यादव ने कहा कि तमाम विद्यालय दूसरों के लिण् प्रेरणास्रोत बने हैं। भरहूपुर ऐसे ही विद्यालयों में है जो निजी स्कूलों की गुणवत्ता को भी चुनौती दे रहा है। प्रधानाध्यापक सरयू प्रसाद यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मिले लोगों के सहयोग के प्रति आभार जताया। इस मौके पर राजनाथ सरोज, राम उजगीर, संजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अनिल कुमार यादव, उर्मिला कुमारी, रेनू कुमारी, बीन, प्रियंका, राम कुमार वर्मा, घनश्याम सरोज, केशव प्रसाद पटेल आदि लोगो मौजूद रहे।
Jaunpur News : स्कूल चलो अभियान की रैली निकाल नामांकन के लिए किया प्रेरित
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment