खुटहन, जौनपुर। महमदपुर गुलरा गांव में बुधवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में एक रिहायशी छप्पर व उसमें रखा हजारों की कीमत के गृहस्थी का सामान जल गया। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। बताते हैं कि गांव निवासी रामपूजन पाण्डेय के छप्पर में अचानक आग की लपटें उठने लगी। दोपहर का समय होने के चलते ग्रामीण अपने अपने घरों में आराम कर रहे थे। शोरगुल सुन मौके पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने आग पर पानी फेंक उसे काबू में किया। तब तक उसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान जल गया। अगलगी में 70 हजार से अधिक की क्षति का अनुमान है। घटनास्थल पर पहुंचे लेखपाल गजेन्द्र सिंह ने क्षति का आंकलन किया।
Jaunpur News : रिहायशी छप्पर व गृहस्थी का सामान खाक
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment