Jaunpur News : ​पीजी कॉलेज में छात्रों ने मनाई अंबेडकर जयंती

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के खैरुद्दीनगंज वार्ड स्थित मड़ियाहूं पीजी कॉलेज मड़ियाहूं में छात्रों द्वारा अंबेडकर जयंती उत्सव मनाया गया। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार मड़ियाहूं पीजी कॉलेज के एनएसएस छात्रों द्वारा धूमधाम से अंबेडकर जयंती दिवस मनाया गया। शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे 15 दिवसीय इस कार्यक्रम में छात्रों ने कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्र की सफाई की आम जनमानस को स्वच्छ भारत का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसके पाठक ने छात्रों एवं  अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। एनएसएस अधिकारी डॉ. सुषमा मिश्रा, डॉ. देवेंद्र उपाध्याय, डॉ. मनोरम मिश्रा, महाविद्यालय की वरिष्ठ अध्यापक डॉ. श्यामदत्त उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post