Jaunpur News : ​धूमधाम से निकली भगवान श्रीराम की शोभायात्रा

खेतासराय, जौनपुर। भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर हिन्दू युवा वाहिनी की ओर से रविवार को धूमधाम और श्रद्धा के साथ शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धा और भक्ति में डूबे धर्म प्रेमियों का जनसमूह उमड़ पड़ा। प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता धर्मरक्षक की देखरेख में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम के भव्य रथ के साथ शिव जी, हनुमान जी, मां दुर्गा, रानी लक्ष्मीबाई, शिवाजी, महाराणा प्रताप की अद्भुत झांकियां शामिल रही। आचार्य कृष्ण मुरारी मौर्य ने संचालन किया। गोलाबाजार से दोपहर बाद शोभायात्रा निकाली गई। मेनरोड, चौराहा, ओरिएण्टल बैंक, दुर्गा मंदिर, पुरानी बाजार, संकटमोचन मंदिर, काली मंदिर होते हुनए पुनः गोलाबाजार पहुंच कर शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम के भव्य रथ के साथ शिव जी, हनुमान जी, मां दुर्गा, रानी लक्ष्मीबाई, शिवाजी, महाराणा प्रताप की अद्भुत झांकियां शामिल रहीं। शोभायात्रा में शामिल घोड़े और भक्ति भरा संगीत सुंदरता बढ़ा रही थी। शोभायात्रा में मंडल अध्यक्ष उपेंद्र नाथ मिश्र, पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, जगदंबा प्रसाद पाण्डेय, संजय विश्वकर्मा, अनिल प्रजापति, शांतिभूषण मिश्र, मनीष गुप्ता, अमलेंद्र गुप्ता, धर्मचंद गुप्ता, गजेंद्र पाण्डेय, कपूरचंद्र जायसवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, राहुल बरनवाल, बृजनाथ जायसवाल, शिवम जायसवाल, बलिहारी राजभर आदि लोग उपस्थित रहे। शोभा यात्रा के दौरान एक प्लाटून पीएसी, फायर ब्रिगेड के वाहन मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post