Jaunpur News : ​भारत विकास परिषद के अध्यक्ष बनाए गए दिलीप जायसवाल

जौनपुर। भारत विकास परिषद काशी प्रांत के दिशा निर्देश में जौनपुर शाखा के अनुमोदन पर जौनपुर जिले में भारत विकास परिषद की नई शाखा का गठन मड़ियाहूं में हुआ। रीजनल सचिव सेवा प्रवीण कुमार पटेल ने नई शाखा के गठन की प्रकिया के बारे में विस्तार से बताया। प्रांतीय उपाध्यक्ष लोकेश कुमार ने परिषद द्वारा सेवा एवं संस्कार के कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रांतीय महासचिव प्रमोद कुमार दुबे ने जौनपुर शाखा के अनुमोदन पर नई शाखा के गठन की घोषणा करते हुए सर्व सम्मति से दिलीप जायसवाल को अध्यक्ष, मनोज कुमार केशरी को सचिव, मनोज कुमार गुप्ता को संयोजक संपर्क तथा चंदन कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया। जौनपुर शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने नई शाखा के सभी नवचयनित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि मडियाहूं नगर में शाखा विस्तार होने से सेवा और संस्कार के अनेक कार्य होने से समाज को उसका लाभ प्राप्त होगा।  क्षेत्रीय महासचिव रवि प्रकाश जायसवाल, रीजनल सचिव सेवा प्रवीण पटेल, प्रांतीय उपाध्यक्ष लोकेश कुमार, प्रांतीय महासचिव प्रमोद दुबे जौनपुर शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप जायसवाल द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन के पश्चात वंदे मातरम् गीत के साथ बैठक प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय महासचिव रवि प्रकाश जायसवाल ने परिषद की स्थापना क्यों हुई? उससे समाज में क्या बदलाव हुआ अब तक के सभी कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर जौनपुर शाखा के पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, राजेंद्र निगम, ध्रुव जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, मनोज कुमार गुप्ता, सुभाष सिंह, राजेश अग्रवाल, नीरज चौरसिया, हरप्रीत सिंह, पवन कुमार गुप्ता, भुवन विश्वकर्मा, नीरज विश्वकर्मा, हर्ष विश्वकर्मा, ज्ञान प्रकाश मौर्य सहित संस्था के तमाम सदस्य उपस्थित थे। बैठक का संचालन शिव कुमार गुप्ता ने किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post