Jaunpur News : ​मड़ियाहूं इंडियंस ने जीता टीचर्स प्रीमियर लीग का सातवां खिताब

मड़ियाहूं, जौनपुर। यादवेश इंटर कॉलेज, नौपेड़वा के मैदान पर आयोजित सातवें टीचर्स प्रीमियर लीग (टी पी एल) में मडियाहूं इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रामपुर ब्लॉक की टीम को एकतरफा मुकाबले में हराकर खिताब अपने नाम किया। जिले की 18 ब्लॉकों की टीमों के बीच आयोजित  प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया। फाइनल मुकाबले में मड़ियाहूं इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 260 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में रामपुर की टीम 188 रनों पर सिमट गई। इस प्रकार मड़ियाहूं इंडियंस ने लगातार दूसरी बार और कुल मिलाकर तीसरी बार टीचर्स प्रीमियर लीग का खिताब जीता। मैन ऑफ द मैच प्रवीण सिंह रहे जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 82 रनों की पारी खेली और एक विकेट भी लिया। उनके साथ रविकांत ने भी 82 रन बनाकर टीम को मजबूती प्रदान की। कप्तान राघवेंद्र सिंह ने शानदार नेतृत्व करते हुए टीम को सशक्त शुरुआत दी। अन्य खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। मड़ियाहूं इंडियंस की टीम में राघवेंद्र सिंह, आशुतोष मिश्रा, आनंद सिंह, विजय भास्कर यादव, मुलायम सिंह यादव, विनोद निषाद, अरविंद भारती, प्रिंस मौर्य, वीरेंद्र चौरसिया और हिमांशु सिंह जैसे खिलाड़ियों ने सराहनीय खेल दिखाया। यह प्रतियोगिता विगत सात वर्षों से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसके मुख्य संयोजक जय सिंह यादव हैं। इस बार आयोजन में यादवेश इंटर कॉलेज की मेज़बानी रही। आयोजन समिति में गौरव यादव, राजेश यादव, नीरज यादव (सपा नेता) आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीचर्स प्रीमियर लीग का यह संस्करण खेल भावना, टीम वर्क और शिक्षकों की प्रतिभा का सजीव उदाहरण बनकर सामने आया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post