Jaunpur News : ​चन्दवक में गरजा बुलडोजर, अवैध कब्जे को कराया गया ध्वस्तीकरण

चन्दवक, जौनपुर। ग्राम पंचायत मन्दूपुर में सड़क किनारें ग्राम समाज की भूमि पर वर्षों से दुकान व मकान बनाकर रह रहे अवैध कब्जेदार के निर्माण को उपजिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार के नेतृत्व में गठित टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से ध्वस्त कराया। दुकान कई महीनों से अवैध कब्जें की शिकायत पर राजस्व विभाग द्वारा बंद कराया गया था। विदित हो कि सिधौनी गांव निवासी अशोक कुमार गुप्ता उर्फ झिंगई साव की चर्चित मिठाई की दुकान कर्रा कॉलेज के पास सड़क के किनारे ग्राम पंचायत मन्दूपुर में थी। राजस्व विभाग में शिकायत की गई थी कि वर्षों पूर्व उक्त दुकान ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप बनी है। प्रथम दृष्टया राजस्व विभाग में शिकायत सही पाई गई जिस पर छः माह पूर्व दुकान बंद करा दी गई थी। अवैध कब्जे से संबंधित मुकदमा एसडीएम न्यायालय में चल रहा था। मामले का निस्तारण करते हुए एसडीएम ने अवैध कब्जे के ध्वस्तीकरण का आदेश दिया। आदेश के अनुपालन में तहसीलदार महेंद्र सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में दुकान का ध्वस्तीकरण कराया। टीम में नायब तहसीलदार अमित कुमार, लेखपाल नवनीत सिंह सहित अन्य लेखपाल, थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद थे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post