खेतासराय, जौनपुर। शाहगंज विद्युत उपकेंद्र के एक लाख 32 हज़ार विद्युत सप्लाई का करंट ट्रांसफार्मर (सीटी) जल जाने से हाई वोल्टेज बिजली सप्लाई बाधित है। गुरुवार को आंधी के साथ तेज़ बारिश से जगह-जगह आपूर्ति बाधित थी। शुक्रवार की दोपहर अचानक मेन सप्लाई ठप्प हो गई जिससे खण्ड सबरहद पर 33 हज़ार वोल्टेज की सप्लाई मिलना बंद हो गई और सैकड़ों गांव में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई, जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीण इससे प्रभावित है। सोंगर फीडर, सबरहद, बरईपुर, रेलवे फीडर आदि उसकी चपेट में हैं, इन फीडरों की बिजली आपूर्ति बाधित है। इस सम्बंध में जेई भानु पटेल से बातचीत करने पर बताया कि कार्य प्रगति पर है, शीघ्र ही समस्या का समाधान करके आपूर्ति बहाल की जाएगी।
Jaunpur News : सीटी जलने से लगभग आधा दर्जन फीडर की बिजली गुल
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment