Jaunpur News : ​स्कूल चलो रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

खुटहन, जौनपुर। शैक्षिक सत्र प्रारंभ के प्रथम दिवस पर विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो रैली निकाल अवश्य नामांकन कराने के प्रति जागरूक किया गया। छात्रों को नवीन पुस्तकें भी प्रदान की गई। बीआरसी प्रांगण से छात्रों के द्वारा निकाली गई रैली को ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव व खंड शिक्षा अधिकारी बिपुल कुमार उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्र हाथों में बैनर और जागरूकता संदेश लिखी तख्तियां लेकर नारा लगाते हुए बाजार का भ्रमण किया। पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय में प्रधानाध्यापक सुभाष उपाध्याय ने रैली को रवाना किया। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत छह साल का कोई भी बच्चा नामांकन से वंचित नहीं रहना चाहिए। विद्यालयों में उनका अवश्य दाखिला हो, इसकी जिम्मेदारी हम सभी की है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुशील यादव, रामचंद्र यादव, रवींद्र कुमार, रश्मि तिवारी, आकांक्षा बरनवाल, अजीत यादव गीता पाल आदि मौजूद रहीं।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post