Jaunpur News : ​राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का सम्मान समारोह सम्पन्न

जौनपुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का पत्रकार सम्मान समारोह शहर के एक होटल में सम्पन्न हुआ जहां मुख्य अतिथि परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा रहे। श्री मिश्रा ने जनपद आगमन के उपरांत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुये आतंकी हमले में शहीद नागरिकों की स्मृति में आयोजित शोकसभा में प्रतिभाग करके दिवंगत आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके पश्चात आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद प्रत्येक पीड़ित पत्रकार के साथ मजबूती के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। संगठन का मुख्य उद्देश्य पीड़ित पत्रकारों के सुख-दुख में सहभागिता निभाना है। इसके पहले सोमवार को लखनऊ से प्रस्थान करके जौनपुर पहुंचे जहां नगर के वाजिदपुर तिराहे पर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न समाचार पत्रों एवं चैनल के पत्रकारों के साथ समाज के अलग—अलग क्षेत्र में अपने सामाजिक और सांस्कृतिक योगदान देने वाले गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीत से राहुल गुप्ता ने एक अलग समां बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। अन्त में परिषद के जिलाध्यक्ष तामीर हसन ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संगठन की प्रतिबद्धताओं को पुनः दोहराया। इस अवसर पर रियाजुल हक, विशाल सोनी, आफताब आलम, जितेंद्र बहादुर सिंह, इज़हार हुसैन, मोहम्मद हारून, डॉ. इम्तियाज़ अहमद, रवि केशरी, सोनू गुप्ता, मो. अल्ताफ़, अभिषेक पटेल, हिमांशु विश्वकर्मा, गंगेश निगम, राहुल गुप्ता, रवि सिन्हा, संजय सिंह, कलीम सिद्दीकी, अनवर हुसैन, कपिलदेव सिंह, संतोष कुमार, कोमल यादव, राजेश गौतम, अमित तिवारी, मनीष श्रीवास्तव, शशिकांत मौर्य, सिकंदर, मोo हारून, आबिश इमाम, असलम खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post