Jaunpur News : ​बच्चों के झगड़े को लेकर विवाद कर रहे तीन गिरफ्तार

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने क्षेत्र के सखोही गांव में बच्चों के विवाद को लेकर विवाद कर रहे 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। सखोही गांव निवासी सैफ अली (23), कलाम शेख (19) और साहिद शेख (25) अपने घर के बच्चों के  विवाद को लेकर शनिवार की शाम गांव के ही रोड पर विवाद कर रहे थे। इधर, शिवपुर रोड से गुजर रहे उपनिरीक्षक जयराम यादव सूचना लगने पर मौके पर पहुंच गए और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों  का चालान न्यायालय भेज दिया गया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post