जफराबाद, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बहोरापुर गांव के पास शुक्रवार की देर रात को हुई दुर्घटना में क्षेत्र के कुंडवा मसूदपुर गांव के दो युवक की जिंदगियां काल के गाल में समा गई। वो गए थे दूसरे की जन्मदिन की खुशी मनाने उन्हें क्या पता था कि आज उनकी जिन्दगी का अंतिम दिन है। अर्जुन चौहान अपने दोस्त विनोद चौहान व महेश चौहान के साथ शुक्रवार की शाम को अपने बाइक से एक युवक के ससुराल पचहटिया में उसके साले के जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गए था। रात के वक्त तीनों लोग पार्टी में जिंदगी के हसीन लम्हे तो जिये मगर पार्टी से घर वापस लौटने लगे तो पचहटिया से मात्र 2 किमी दूर ही पहुंचे थे कि एक पिकअप गाड़ी की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत हो गई वहीं पर तीसरे साथी महेश चौहान की हालत नाजुक बनी हुई है। जैसे ही मौत की खबर परिजनों को मिली परिवार में मातम सा छा गया। हर कोई यही कहता फिर रहा है कि काश! कि वे बर्थडे पार्टी में गये ही न होते। एक तरफ जहां पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है वहीं पर घटना में मृतक अर्जुन के पास 1 साल का लड़का और उसकी पत्नी जलता देवी 4 महीने गर्भवती है। विनोद के पास 3 साल की एक बेटी है। वहीं पर विनोद की पत्नी मंजू देवी की करुण क्रंदन सुन सबकी आंखें नम हो जा रही है। सबके जुबान पर एक ही सवाल है कि अब दोनों की पत्नियों और पहाड़ सी जिंदगी कैसे बीतेगी? बच्चों के सिर से पिता का साया छिन जाने का दुःख पूरे गांव को है।
Jaunpur News : दो युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment