खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय कस्बा के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान केडी इण्टर कॉलेज में शुक्रवार को विद्यार्थियों को उनके परीक्षा परिणामों के अंक-पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों की उपस्थिति रही। विद्यालय प्रशासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को उनके संबंधित कक्षाओं के परीक्षा परिणामों के अंक-पत्र सौंपे गए। इस दौरान प्रधानाचार्या नीतू सेठ ने छात्रों को उनके मेहनत का फल मिलने पर बधाई देते हुये उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। अंक-पत्र पाकर छात्रों के चेहरों पर प्रसन्नता झलक रही थी। कई छात्रों ने अपने अच्छे प्रदर्शन पर संतोष जताया। वहीं कुछ ने भविष्य में और बेहतर करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर रविन्द्र यादव, गरिमा यादव, प्रेमलता, दयानन्द यादव, रवि कुमार, रामसूरत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अंत में कालेज प्रबंधक डा. नीरज सोनी ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Jaunpur News : केडी इण्टर कालेज में छात्रों को वितरित किये गये अंक पत्र
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment