Jaunpur News : ​बिजली की चिंगारी से आग लगने से 3 बीघे गेहूं की फसल जलकर नष्ट

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रामपुर खास गांव में मंगलवार को सुबह 10 बजे के लगभग बिजली के खंभे से निकली चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लगने से आधा दर्जन किसानों की लगभग तीन बीघे से अधिक गेहूं की फसल  जलकर नष्ट हो गई। रामपुर खास गांव में मंगलवार को सुबह 10 बजे के लगभग लल्लन यादव के खेत में बिजली के खंभे से निकली चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर आसपास के त्रिलोकी दुबे, पंकज सिंह, दयाशंकर यादव, प्यारेलाल गौतम आदि के गेहूं के खेत जलकर राख हो गए। ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ग्रामीणों के आग बुझाने के बाद मौके पर पहुंची।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post