Jaunpur News : ​सन्त निरंकारी मिशन का मानव एकता दिवस 24 को

जौनपुर। आध्यात्मिकता ही मानव एकता को मजबूती दे सकती है तथा मानव को मानव के निकट लाकर आपसी प्रेम और सौहार्द का वातावरण बना सकी है। इसी मन्तव्य से सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के आशीर्वाद से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 'मानव एकता दिवस' का आयोजन 24 अप्रैल को जहां ग्राउंड नम्बर 8, निरंकारी चौक बुराड़ी में किया जायेगा, वहीं भारतवर्ष के प्रत्येक ब्रांचों में भी श्रद्धालु भक्त सम्मिलित होकर बाबा गुरबचन सिंह एवं मिशन के अनन्य भक्त चाचा प्रताप सिंह को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगें और उनके महान जीवन से प्रेरणा लेंगे। संत निरंकारी मण्डल के सचिव एवं समाज कल्याण विभाग के प्रभारी जोगिन्दर सुखीजा ने जानकारी देते हुए बताया कि सतगुरु की असीम कृपा से इस वर्ष भी सम्पूर्ण विश्व के लगभग 500 से अधिक स्थानों पर संत निरंकारी मिशन की समाज कल्याण शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर की अविरल श्रृंखलाओं का व्यापक स्तर पर आयोजन किया जायेगा। 24 अप्रैल को मानव एकता दिवस के दिन नगर के मड़ियाहूं पड़ाव स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ है जिसका समय प्रातः 9 बजे से 1 बजे तक निर्धारित है। इस आशय की जानकारी उदय नारायण जायसवाल मीडिया सहायक ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post