एल0टी0टी0-अयोध्या कैंट सुपरफास्ट मे बम होने की सूचना पर पुलिस हलकान। Sanchar Setu




जौनपुर। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अयोध्या कैंट जाने वाली अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन मे बम होने की सूचना पर मंगलवार को पुलिस हलकान रही। जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को खड़ी करके चेक की गई। ट्रेन दो घंटे से अधिक समय तक जंघई मे खड़ी रही। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अयोध्या कैंट जाने वाली 22103 अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को जैसे ही प्रयागराज स्टेशन से आगे निकली, किसी ने जीआरपी कंट्रोल रूम प्रयागराज को फोन पर सूचना दिया की ट्रेन में एक महिला बैग मे बम लेकर यात्रा कर रही है। वह इंजन के 10वें बोगी में बैठी है। कंट्रोल रूम प्रयागराज ने यह सूचना लखनऊ कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद आरपीएफ व जीआरपी जंघई को सूचना भेजी गई। ट्रेन के जंघई पहुंचने से पहले जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार यादव अपने हमराही विक्रम सिंह नंद किशोर, महेश कुमार के साथ और आरपीएफ इंस्पेक्टर आलोक तिवारी, नागेन्द्र सिह, एएसआई तथा सिपाही हरेन्द्र यादव के साथ सतर्क हो गए। ट्रेन 1.15 मिनट पर जैसे ही जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंची, आरपीएफ और जीआरपी के लोगों ने ट्रेन मे चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर मीरगंज एसओ रमेश कुमार व जंघई चौकी इंचार्ज निखिलेश तिवारी भी अपने सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गए और पूरी ट्रेन को खंगालना शुरू कर दिया। ट्रेन को कई बार खंगाला गया। इस दौरान यात्रियों से कहा गया कि कहीं किसी को कोई लावारिस बैग मिला हो तो बता दें, लेकिन कोई बैग नहीं मिला। ट्रेन दो घंटे से ज्यादा समय तक जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी रही। खबर लिखे जाने तक बम निरोधक दस्ते का इंतजार किया जा रहा था, जो प्रयागराज से बुलाई गई। जीआरपी प्रभारी जंघई प्रमोद कुमार यादव का कहना है की ट्रेन की बोगी को कई बार खंगाला जा चुका है, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिला। प्रयागराज से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। उनके चेकिंग व आदेश के बाद ट्रेन आगे रवाना होगी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post