Jaunpur : ​उपायुक्त ने सुइथाकलां में लिया विकास कार्यों का जायजा

शिकायतों पर पहुंचे अधिकारी, निरीक्षण के बाद हुए संतुष्ट
सुइथाकला, जौनपुर। क्षेत्र में विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जानने के लिए शनिवार को उप आयुक्त दीनदयाल लखनऊ मुख्यालय से अचानक सुइथाकला ब्लॉक पहुंचे और ब्लॉक के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का गहन निरीक्षण किया व विकास खण्ड क्षेत्र में विभिन्न योजनान्तर्गत किये गये कार्यों से सन्तुष्ट हुए साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
शिकायतों के मद्देनजर उपायुक्त सबसे पहले विकास खंड मुख्यालय पहुंचे, जहां संक्षिप्त बैठक के बाद उन्होंने कम्मरपुर और चिलबिली ग्राम पंचायतों में चल रहे क्लस्टर बंधा निर्माण कार्य का जायजा लिया। इसके बाद भगासा ग्राम पंचायत पहुंचे, जहां उन्होंने सीसी रोड के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की। साथ ही, मनरेगा योजना के तहत संचालित अन्य विकास परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी जीतेंद्र प्रताप सिंह, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी राहुल मिश्रा, अवर अभियंता, तकनीकी सहायक, ग्राम प्रधान रामप्रकाश दूबे, प्रवीण सिंह, डब्लू सिंह सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे। उपायुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post