Jaunpur :​जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

मां, बेटी व पुत्रों को किया घायल
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के इजरी गांव के कोड़री हरिजन बस्ती में शनिवार की सुबह में एक आबादी की जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष के मां, बेटी सहित बेटे की जमकर पिटाई हुई। सूत्रों के अनुसार ओमप्रकाश गौतम निवासी कोड़री का अपने पड़ोसी तिलकधारी व शम्भू व अन्य के साथ काफी दिनों से आबादी की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था कि शनिवार की सुबह में आबादी की जमीन में नाद रखने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई जो मारपीट में तब्दील हो गई जिसमें एक पक्ष के रीतू राज उम्र 22 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश, निर्मला उम्र 45 वर्ष पत्नी ओमप्रकाश, वर्षा उम्र 21 वर्ष पुत्री ओमप्रकाश, सत्य प्रकाश उम्र 35 वर्ष घायल हो गये। बताते चलें कि स्थानीय पुलिस ने सभी घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी के लिए भेज दिए और मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post