Jaunpur : ​स्वयंसेवकों को पढ़ाया गया महिला सशक्तिकरण का पाठ

टीडीपीजी कॉलेज में लगा एनएसएस शिविर
जौनपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तिलकधारी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का एकदिवसीय शिविर लगा। कार्यक्रम के माध्यम से एनएसएस के स्वयंसेवक समाज में महिला सशक्तिकरण के लिए मिसाल बने, इस उद्देश्य से महिला सशक्तिकरण के संबंध में उन्हें जागरूक किया गया। कार्यक्रम में टीडी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह ने स्वयंसेवकों को अनुशासन के महत्व को बताया तथा निरंतर आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बालमुकुंद सेठ ने स्वयंसेवकों को महिला सशक्तिकरण के महत्व को बताया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रशांत त्रिवेदी ने स्वयंसेवकों के राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को बताया और इसके द्वारा कैसे समाज और राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है, इस पर प्रकाश डाला। इस एक दिवसीय कैंप में कॉलेज के सातों यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बालमुकुंद सेठ, डॉ. प्रशांत त्रिवेदी, डॉ. विजयलक्ष्मी, डॉ. विजय लक्ष्मी सिंह, डॉ. अनुराग चौधरी, डॉ. आशा रानी और डॉ. राजेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य कैप्टन (प्रो.) ओम प्रकाश सिंह ने छात्र एवं छात्रों को अनुशासन में रहते हुए एनएसएस के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें अपने आशीर्वाद भी दिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ. विजय सिंह, प्रो. हिमांशु सिंह, फुफुक्ता के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ. राहुल सिंह, अध्यक्ष, शिक्षक संघ वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने अपनी गरिमामयी उपस्थित से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग और आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बालमुकुंद सेठ ने किया। संचालन डॉ. प्रशांत त्रिवेदी ने किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post