Jaunpur : ​शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग से लाखों का हुआ नुकसान

विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोठवार बाजार में वीके कॉस्मेटिक गिफ्ट सेंटर ऑनलाइन ग्राहक सेवा केंद्र दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गयी जिससे दुकान के अंदर सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों की सहायता से आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया। बता दें कि काजी बाजार निवासी आकाश गुप्ता कोठवार बाजार में वीके कॉस्मेटिक गिफ्ट सेंटर ऑनलाइन ग्राहक सेवा केंद्र की दुकान है। रोज की तरह जब वह बुधवार रात को दुकान बंद करके घर चला गया। इसी दौरान लगभग 10:30 बजे कोटवार बाजार से संदीप खरवार ने आकाश गुप्ता को फोन पर सूचना दिए कि उसकी दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही आकाश आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर देखा की दुकान मे लगी आग विकराल रूप धारण कर लिया है। शोर-गुल के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। इसकी सूचना पुलिस को दिए मौके पर पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पा लिया, तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post