Jaunpur News : ​भाजपा कार्यालय पर स्टाल लगाकर बांटी गई सेवइयां

जलालपुर, जौनपुर। जलालपुर में भाईचारे और सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश करते हुए भाजपा के जिला पंचायत सदस्य व उद्योग व्यापार मंडल जलालपुर के अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता उर्फ पिंटू और उनके छोटे भाई, महिमापुर ग्राम प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता उर्फ चिंटू ने ईद के अवसर पर एक विशेष पहल की। उन्होंने जलालपुर सरकारी अस्पताल के पास स्थित अपने जिला पंचायत कार्यालय के सामने सेवई वितरण स्टॉल लगाया। ईद की नमाज अदा कर लौट रहे लोगों और राहगीरों को आमंत्रित कर सेवइयां परोसी गईं। इस आयोजन में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर हिस्सा लिया और सेवई का स्वाद चखा, जिससे आपसी सौहार्द और एकता का संदेश और प्रबल हुआ। कार्यक्रम में लगभग 500 लोगों को सेवइयां पिलाई  गईं। इस आयोजन को सफल बनाने में पवन गुप्ता के साथ साहब लाल, सत्तू, दिलीप आनंद मोदनवाल, अमित गुप्ता, अवधेश मौर्य, गणेश सहित कई सहयोगियों ने अहम भूमिका निभाई।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post