Jaunpur News : ​सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सम्पन्न

परमानन्द
जौनपुर। जिला मुख्यालय से सटे कोहड़ा सुल्तानपुर में स्थित मन्दिर कबीर मठ के प्रांगण में आयोजित 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन हो गया। इस अनुष्ठान का समापन रविवार को सुबह हवन-पूजन एवं शाम को भण्डारा एवं महाप्रसाद वितरण से हुआ। यह जानकारी देते हये यजमान गंगेश यादव ने बताया कि उक्त तपोभूमि सार्वजनिक स्थल पर बीते 16 मार्च से सात दिवसीय कथा का शुभारम्भ हुआ जिसका समापन 22 मार्च को हो गया। साथ ही रविवार को हवन-पूजन के साथ महाप्रसाद एवं भण्डारा हुआ जहां तमाम लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान कथा वाचक मानस कोकिला सुषमा जी ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला सहित तमाम लीलाओं का वर्णन किया जिसे सुनकर उपस्थित श्रोतागण भाव-विभोर हो गये। इस दौरान गगनचुम्बी जयघोष से पूरा वातावरण कृष्णमय रहा तथा लोग भक्ति रस में लगातार डुबकी लगाते रहे। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में अशोक दास महंथ कबीरमठ, उदयराज यादव समिति सदस्य, धर्मेन्द्र यादव, राकेश यादव, श्यामराज यादव, महेन्द्र गुप्ता सहित तमाम लोगों का योगदान रहा। अन्त में आयोजक गंगेश यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post