Jaunpur News : डीएम ने की सीएमआर (चावल) सम्प्रदान की समीक्षा बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत सीएमआर (चावल) संप्रदान की समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि 5 अप्रैल तक सभी राइस मिलर सीएमआर का संप्रदान कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा 5 अप्रैल को पुनः समीक्षा की जायेगी। सभी एजेंसियों को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर केन्द्र पर डम्प धान को शत-प्रतिशत मिलों को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। बैठक में डिप्टी आरएमओ नृपंजय पाठक, एआर कोपरेटिव अमित पाण्डेय, जिला प्रबंधक पीसीएफ, पीसीयू, मण्डी सचिव सभी क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सहित सभी राइस मिलर के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post