Jaunpur News : ​यादव महासभा होली मिलन एवं सम्मान समारोह में जमकर उड़े अबीर-गुलाल

राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्वाधान में केशवपुर में जिला संयोजक पूर्व पीसीएस अधिकारी महेंद्र प्रताप यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जहां मुख्य अतिथि सिविल कोर्ट न्यायालय के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव एडवोकेट एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश संयोजक यादव महासभा फतेहपुर से चौधरी राजेश यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ केतकी सिंह, बदलापुर तहसील अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजदेव यादव, शिक्षा प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजक मानवेंद्र सुमन पीजी कॉलेज की प्रबंधक एवं सपा की राष्ट्रीय सचिव डा. सुमन यादव, ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव, देवेन्द्र यादव रहे। इस मौके पर सर्वप्रथम अतिथियों ने श्रीकृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया जिसके बाद गायक सुरेश यादव ने श्री कृष्ण वंदना प्रस्तुत किया। मंचासीन अतिथियों को बैच अलंकरण एवं माल्यार्पण श्रीकृष्ण की पट्टिका पहनाकर एवं अबीर गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। स्वागत गीत सुरेश यादव एवं स्वागत भाषण डा. राजपति यादव व यादव महासभा का संक्षिप्त परिचय पूर्व प्रदेश सचिव/शिक्षाविद् डा. बृजेश यदुवंशी ने किया। अपनी संस्कृति एवं परंपरा को जीवंतर रखते हुए फगुआ ढोल मजीरे के साथ पारंपरिक गीत आज अवध में होली रे रसिया अबीर गुलाल और फूलों से होली खेली गई। मुख्य अतिथि बताया कि होली आपसी सौहार्द्ध का त्यौहार है। सभी को मिल-जुलकर इस त्यौहार को भारतीय संस्कृति की तरह मनाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि चौधरी राजेश यादव ने जातिगत जनगणना एवं सेना मैं अहीर रेजिमेंट की मांग उठाई। विशिष्ट अतिथि फतेहपुर जनपद से आईं केतकी सिंह ने कहा कि महासभा में महिलाओं का भी प्रतिनिधित्व होना नितांत आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि डा. सुमन यादव ने बताया कि समाज के लोगों को शिक्षित होना नितांत आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव ने बताया कि महिलाओं को शिक्षा अवश्य दें, ताकि वह अपने पैरों पर खड़े होकर दायित्व का निर्भर कर सकें। विशिष्ट अतिथि राजदेव यादव ने बताया कि आज की हमारी युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ रही है। कृपया इसमें लगाम लगाया जाय। विशिष्ट अतिथि देवेंद्र यादव ने कहा कि अंधविश्वास पाखंड से समाज दूरी बनाये। पूर्व सीएमओ सोनभद्र डॉ राम अवध यादव ने होली की शुभकामना देते हुए कहा कि होली एक पर्व ही नहीं, बल्कि एक उत्सव है। इस तरह के आयोजन का उद्देश्य आपसी सौहार्द एवं भाईचारा को बढ़ावा देता है। लाल प्रताप यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख, संरक्षक राजदेव यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता समर बहादुर यादव, प्रिंसिपल छोटे लाल यादव, जियाराम यादव, लाल बहादुर यादव ने भी सभा को संबोधित किया। इस दौरान पुलिस परीक्षा एवं बिहार में अध्यापक हुए छात्रों को भी सम्मानित किया गया। अमित यादव, अनुराग यादव, रवि यादव, शशिकांत यादव, अजय यादव, सूरज सौरभ, मानसिंह यादव, सतीश चंद्र यादव, शिवम यादव, मुलकेश यादव, रवि प्रकाश यादव को  श्री कृष्णा पट्टिका एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्य व विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक लालजी यादव, ग्राम प्रधान जयहिंद यादव,संरक्षक जियाराम यादव, महेंद्र प्रताप यादव, सुदर्शन यादव, अवधेश यादव, डा. समर बहादुर यादव, प्रधान डॉ अशोक यादव, सर्वेश यादव, डा. अशोक यादव, डा. संग्राम यादव, शिवधनी यादव, प्रबंधक विनोद यादव, डा. नंदलाल यादव, सभासद राजेश यादव उर्फ गुड्डू, फतेहपुर जनपद से आये वरिष्ठ पत्रकार धीर सिंह यादव, मुन्ना यादव, इं. महेंद्र नारायण यादव, डा. संग्राम यादव, प्रबंधक जितेंद्र यादव, मीडिया प्रभारी दिनेश चंद्र यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक/ग्राम प्रधान जयहिंद यादव एवं कार्यक्रम आयोजक जितेंद्र यादव ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश संयोजक लालजी यादव एवं विक्रम प्रकाश यादव ने संयुक्त रूप से किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post