जौनपुर। लाइनबाजार पुलिस ने लूट कारित करने वाले दो अर्न्तजनपदीय शातिर लुटेरों को अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। बताते हैं कि प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एसआई अनिल कुमार यादव मय हमराह द्वारा शनिवार को कलीचाबाद व कबीर मठ, सिटी स्टेशन के पास हुए लूट के संबंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 93/25 अंतर्गत धारा 309(4), 61(2), 317(2) बीएनएस व मु.अ.सं. 105/25, धारा-309(4), 61(2), 317(2) बी.एन.एस. 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लाइन बाजार से संबंधित वांछित अभियुक्त राजकुमार उर्फ बड़का निवासी मसनपुर थाना बदलापुर, राजेश गौतम निवासी बरईया थाना सिंगरामऊ को मुखबीर खास की सूचना पर फूलपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय के भेजा गया।
Jaunpur News : अवैध असलहा के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment