Jaunpur News : श्री कान्य कुब्ज वैश्य भोजवाल सभा (भुर्जी) उत्थान समिति की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। श्री कान्य कुब्ज वैश्य भोजवाल सभा (भुर्जी) उत्थान समिति की बैठक महावीर मंदिर बदलापुर पड़ाव के प्रांगण में हुई। यह बैठक कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में मौजूद राजेन्द्र भोजवाल अलीगंज के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर आगामी दिनों में होने वाले होली मिलन समारोह को सर्वसम्मत से स्थगित करने का निर्णय लिया गया, क्योंकि जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर भोजवाल के पिता जी का निधन हो गया है। साथ ही आगामी 13 अप्रैल दिन रविवार को समिति का स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया जिस पर उपस्थित सभी लोगों ने अपनी सहमति जतायी। इस दौरान उपस्थित स्वजातीय बन्धुओं ने अपना विचार व्यक्त किया। बैठक का संचालन विष्णु भोजवाल जिला महामंत्री ने किया। अन्त में जिलाध्यक्ष विमल भोजवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post