जौनपुर। लाइन बाजार पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में एसआई ईशचन्द यादव मय हमराह पुलिस द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त दिलशाद अहमद निवासी रशीदाबाद थाना लाइन बाजार संबंधित एसटीनं. 467, 2022 धारा 498ए, 323, 504, 506 भादवि थाना लाइन बाजार कहकशा बनाम दिलशाद में न्यायालय अपर सिविल जज (जू.डि.) न्यू कोर्ट ता. पेशी 18.04.25 को इसके घर से गिरफ्तार किया गया।
Jaunpur News : वारंटी को लाइन बाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment