Jaunpur News : ​हाई मास्क लाइटें खराब, साल भर से अंधेरे में डूबा कोइरीडिहा चौराहा

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित कोइरीडीहा चौराहा भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही का शिकार हो चुका है। सांसद निधि से लगवाई गई हाई मास्क लाइटें महज कुछ महीनों में खराब हो गईं लेकिन एक साल से उनकी मरम्मत तक नहीं कराई गई। रात होते ही पूरा इलाका अंधेरे में डूब जाता है जिससे राहगीरों और व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि कोइरीडीहा चौराहा एक महत्वपूर्ण व्यावसायिक केंद्र और यातायात मार्ग है जहां से हर दिन हजारों लोग गुजरते हैं लेकिन पिछले एक साल से यहां हाई मास्क लाइटें बंद पड़ी हैं जिससे अंधेरे का फायदा उठाकर अराजक तत्व सक्रिय हो गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार रात में लूटपाट और चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। खासकर पैदल यात्रियों और दोपहिया चालकों को अधिक परेशानी हो रही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि हाई मास्क लाइटें गुणवत्ता की अनदेखी और भ्रष्टाचार के कारण जल्दी खराब हो गईं। वर्ष 2019 में पूर्व सांसद केपी सिंह और 2023 में पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव ने अलग-अलग हाई मास्क लाइटें लगवाई थीं लेकिन महज एक साल के भीतर ही ये खराब हो गईं। प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही की वजह से इनकी मरम्मत भी नहीं हो पायी। कोइरीडीहा चौराहा ही नहीं, बल्कि कोठवार और चकवा चौराहे पर भी यही स्थिति बनी हुई है। इन इलाकों में भी हाई मास्क लाइटें पिछले एक साल से बंद पड़ी हैं जिससे लोगों को असुरक्षा महसूस हो रही है। अंधेरे की वजह से न केवल राहगीर प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि स्थानीय बाजारों पर भी बुरा असर पड़ा है। व्यापारी बताते हैं कि ग्राहकों की संख्या में कमी आई है जिससे उनकी आमदनी पर असर पड़ा है। कई दुकानदारों का कहना है कि शाम होते ही ग्राहक आना बंद कर देते हैं जिससे बाजार की रौनक खत्म हो गई है क्षेत्रवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से शिकायत की लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यदि जल्द ही इन लाइटों की मरम्मत नहीं करायी गयी तो जनता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी। इस बाबत पूछे जाने पर वकील सोनकर ने बताया कि लाइट खराब हो जाने से शाम के समय बिजली न रहने पर चौराहा अंधेरा में डूब जाता है जिससे ग्राहक आना बन्द हो जाते हैं। इसके चलते व्यापार में काफी कमी हुई है जो नुकसानदायक सासाबित हो रहा है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post