Jaunpur News : ​29 मार्च से महामना एक्सप्रेस न्यू कोच के साथ 22 डिब्बों के साथ दौड़ेगी: अनुराग तिवारी

जौनपुर। वाराणसी से नयी दिल्ली तक चलने वाली महामना एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22417/22418 में रेलवे बोर्ड द्वारा ओल्ड ICF रेक की जगह जर्मन तकनीक के न्यू LHB में परिवर्तन के कारण रेल कोच की संख्या में वृद्धि की गई है। पुराने रेक में ये 16 कोच के साथ इस गाड़ी का परिचालन होता रहा है। 29 मार्च से महामना एक्सप्रेस न्यू LHB कोच के साथ 22 रेल डिब्बों के साथ संचालित होने शुरू हो जायेगी। यात्रियों के लिए रेल विभाग द्वारा दी गई सौगात में अब महामना एक्सप्रेस में 4 एसी तृतीय श्रेणी के कोच जोड़े गये हैं। इसके पहले इस गाड़ी में एसी तृतीय श्रेणी नहीं लगती थी। इसके अतिरिक्त एक एसी द्वितीय व दो जनरल श्रेणी के कोच की वृद्धि की गई है। न्यू एलएचबी कोच एंटी टेलीस्कोपिक डिजाइन के तहत बनाए जाते हैं। ये स्टेनलेस स्टील के बने होते हैं। हादसे के दौरान इनमें ठोकर को सहने की क्षमता ज्यादा होती है। कोच में लगा कपलिंग सिस्टम हादसा होने की स्थिति में एक-दूसरे के ऊपर डिब्बों को चढ़ने से रोकता है। इस बाबत पूछे जाने पर जौनपुर के मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक अनुराग तिवारी ने बताया कि महामना एक्सप्रेस में कोच वृद्धि में आरक्षित श्रेणी के एसी तृतीय व द्वितीय का आरक्षण 26 मार्च से आरम्भ हो गया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post