Jaunpur News : ​15 वार्डों में पेयजल व्यवस्था व मिनी नलकूप सहित बनेगा ओपेन जिम

बदलापुर, जौनपुर। चैत्र नवरात्रि में नगर पंचायत बदलापुर के विकास कार्यों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न वार्डों में ग्रामीणों की सुविधा के पेयजल व्यवस्था कार्य के लिए पेयजल आपूर्ति व मिनी नलकूप और खराब इंडिया मार्का हैंडपंप रिवोर कार्य सहित ओपेन जिम पुस्तकालय के लिए रविवार की शाम साढ़े तीन लाख की धनराशि के सापेक्ष प्रथम किस्त 25 लाख रुपए और दूसरी किस्त 44 लाख रुपए धनराशि जारी होते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ज्ञातव्य हो कि नगर पंचायत बदलापुर में कुल 15 वार्ड शामिल हैं जिसमें मिनी नलकूप पेयजल आपूर्ति तथा खराब इंडिया मार्का हैंडपंप रिवोर कार्य के लिए प्रथम किस्त 25 लाख और वार्ड नं 8 भलुआही प्रथम एवं वार्ड नं 15 सरोखनपुर पंचम में सरकारी अस्पताल के सामने ओपेन जिम, वार्ड नं 15 में तालाब बगल पार्क निर्माण वार्ड नं 8 में पुस्तकालय भवन, महराजगंज रोड पर बाउंड्री निर्माण कार्य के लिए प्रथम किस्त 44 लाख 78 हजार की धनराशि जारी हुआ है। इसमें से नगर पंचायत का विकास कार्य होने से ग्रामीणों सहित अन्य लोगों सुविधा मिलेगी। धन की स्वीकृति के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह व प्रतिनिधि वैभव सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नगर विकास मंत्री एके शर्मा और बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्र आभार प्रकट की है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post