Jaunpur : ‌जमीन बैनामा करने के नाम पर भतीजी से हड़प लिया पौने 8 लाख

खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लखनीपुर गांव में जमीन बैनामा करने के नाम पर एक कलयुगी चाचा के द्वारा अपनी ही सगी भतीजी से पौने 8 लाख रुपए हड़प लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। भतीजी ने चाचा के खिलाफ थाने में तहरीर देकर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करा दिया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। गांव निवासी श्रीकांत तिवारी की पुत्री पिंकी तिवारी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके सगे चाचा शशिकांत तिवारी अपने हिस्से की एक बीघा जमीन बेचने को कह रहे थे। इसकी जानकारी होने पर भतीजी पिंकी ने कहा कि जमीन किसी और को न देकर हमारे नाम बैनामा कर दीजिए। सौदा 12 लाख रुपए में तय हो गया। पिंकी का आरोप है कि उसने उनके खाते में सवा सात लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से भेज दिया। 50 हजार रुपए नकदी भी दिया। महीनों बीत जाने के बाद जब बैनामा लिखने की बात होती तो वे टालमटोल करने लगे। पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। यह भी आरोप है कि मायका में उसके पिता के बनाए गए घर से भी उसे मारपीट कर भगा दिया गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post