Jaunpur : ​एक ही रात में 5 जगहों पर चोरी, क्षेत्र में फैली दहशत

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला खेतासराय थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव का है जहां बीती रात चोरों ने 5 अलग-अलग स्थानों को निशाना बनाकर इंजन का पार्ट और पाइप उठा ले गए। इन वारदातों से पूरे गाँव में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने बड़ी ही सुनियोजित तरीके से गांव के हरि लाल का इंजन, पाइप तोड़फोड़ कर उठा ले गये। भारत का इंजन सेट का पार्ट और पंखा खोल गये। राकेश कुमार का इंजन पार्ट, पंखा व पाइप उठा ले गये। राजेश का पाइप, पंपिंग सेट का सामान दरवाजा व करकट तोडकर उठा ले गये। वहीं कमलेश का इंजन तोड़फोड़ कर पंपिंग सेट उठा ले गये। इसके अलावा कई लोगों का फसल नुकसान कर दिया गया है जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और छानबीन शुरू कर दिया। पीड़ितों के अनुसार इस तरह की घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है। चोरी के अलावा हौसलाबुलन्द चोरों ने खड़ी फसल को भी भारी मात्रा में नुकसान किया है। पीड़ितों ने पुलिस से लिखित शिकायत के माध्यम से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग किया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post